Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandलोन बंद कराने के नाम पर व्यक्ति से 1.85 लाख ठगे

लोन बंद कराने के नाम पर व्यक्ति से 1.85 लाख ठगे

देहरादून। दून निवासी एक व्यक्ति लोन बंद कराने के चक्कर में 1.85 लाख रुपये गंवा बैठे। साइबर ठग ने फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर उन्हें झांसे में लिया। मामले में बसंत विहार थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, भारत भूषण निवासी विजय पार्क, बसंत विहार ने तहरीर दी कि उन्होंने अप्रैल 2023 में एक फाइनेंस कंपनी से 2.10 लाख रुपये का लोन लिया था। चार सितंबर को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वो संबंधित फाइनेंस कंपनी की कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने बताया कि आप लोन बंद करा सकते हैं, इसके लिए उसने व्हाट्सएप के जरिए लोन बंद करवाने के लिए फोरक्लोसर रिपोर्ट भेजी। उसने लोन की बकाया राशि 185334 चुकाने के लिए एक बैंक अकाउंट नंबर दिया। कहा कि बकाया जमा करने के पर लोन बंद हो जाएगा, जिसपर भारत भूषण ने नकदी जमा करा दी। उन्होंने बताया कि रकम जमा करने के बाद फाइनेंस कंपनी से किश्त जमा नहीं करने पर उन्हें मैसेज प्राप्त होने लगे। उन्हें कंपनी के राजपुर रोड स्थित कार्यालय से पता चला कि कंपनी की ओर से लोन बंद नहीं किया गया है। न ही कंपनी की ओर से उन्हें कोई फोन किया गया। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments