देहरादून। बालावाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की वजह नई बनी सड़क पर तेज रफ्तार बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद युवक के परिजन गमगीन है। एक्सिडेंट में जिस युवक की मौत हुई उसका हेलमेट मौके पर नहीं मिला। संभावना है कि उसने हेलमेट नहीं पहना था।
बालावाला चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब एक बजे बालावाला में भरतू चौक के पास हुआ। ऋषभ धीमान उर्फ रिशु (28) कौलागढ़ में निजी काम से गया था। रात को एक बजे वापस लौटते वक्त घर से कुछ दूर पहले भरतू चौक के पास अज्ञात वाहन से उसकी स्कूटी टकरा गई। जिस वाहन से टक्कर हुई वह मौके पर नहीं मिला। हादसे की आवाज पर आसपास ले लोग मौके पर पहुंचे। लहूलुहान रिशु को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। रविवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। जिस सड़क पर हादस हुआ वह हाल में बनी है। ऐसे में वाहन तेज रफ्तार में चलने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन तहरीर देंगे तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
Recent Comments