Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandहडको देहरादून ने टपकेश्वर महादेव में चलाया स्वच्छता अभियान

हडको देहरादून ने टपकेश्वर महादेव में चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून , स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हडको देहरादून के टीम के द्वारा टपकेश्वर महादेव मंदिर और आसपास के परिसर में श्रम दान किया ।
इस कार्यक्रम में हडको देहरादून के सभी कर्मियो ने प्रतिभागिता की ।
हडको देहरादून द्वारा इकोग्रुपदेहरादून ,केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के 150 छात्रों के साथ नीट फाउंडेशन के साथ मिलकर इस कार्य को संपादित किया ।
इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव , हडको दिल्ली से कार्यकारी निदेशक(विधि) हरी मोहन भटनागर , अशोक लालवानी , विवेक प्रधान , बलराम चौहान , शंकर चौधरी, रविंद्र ,प्रताप, धर्मानंद भट्ट, ईकोग्रुप देहरादून से अनिल मेहता ,भारत शर्मा ,एवम केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के छात्रों के साथ अध्यापक द्वारा इस श्रमदान में सक्रिय भागीदारी की।छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही श्रमदान कार्यक्रम उपरांत छात्रों को जूस शीतल पेय वितरित किया गया ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments