Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बेसबॉल चेम्पियनशिप में उत्तराखंड की महिला टीम उपविजेता

राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बेसबॉल चेम्पियनशिप में उत्तराखंड की महिला टीम उपविजेता

देहरादून, भारतीय सॉफ्टबॉल बेसबॉल फेडरेशन द्वारा नकोदर पंजाब में आयोजित पहली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बेसबॉल चेम्पियनशिप में उत्तराखंड की महिला टीम उपविजेता रही वहीं पुरुष टीम को तीसरा कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा !

6 से 9 मार्च तक नकोदर पंजाब में खेले गये आज फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड की महिला टीम को पंजाब से हुआ जहाँ पंजाब ने फाइनल मैच में अपनी पकड़ बनाते हुए उत्तराखंड को पांच – तीन के अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया!
उत्तराखंड की महिला टीम ने क़वाटर फाइनल में मध्यप्रदेश को 10-0 से एवं सेमीफाइनल में हिमाचल को 6-3 के स्कोर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था ! उत्तराखंड की राखी को बेस्ट पिचर के खिताब से नवाजा गया !
उत्तराखंड की पुरुष टीम की चुनोती को सेमीफाइनल में पंजाब ने 3-2 के स्कोर से रोक कर सेमीफाइनल में पराजित किया !
कांस्य पदक के लिये खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली की टीम को 6-4 से पराजित किया , उत्तराखंड के कप्तान शुखविन्दर ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता के बेस्ट पिचर का एवार्ड उत्तराखंड के शिवम को मिला !
टीम की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड सॉफ्टबॉल बेसबॉल संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments