देहरादून. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एवं जोन मसूरी के सहयोग से मानव एकता दिवस मानते हुए ब्रांच देहरादून रेस्ट कैंप के तत्वाधान में एक विशाल स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल एवं दूँन मेडिकल कॉलेज की टीम ने वजन, बी पी, होमोग्लोबिन जाँच करके 381 यूनिट रक्त एकत्रित किया |
इस शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड शासन के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने विधिवत रिबन काट कर किया उन्होंने कहा कि आज सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन के भक्त समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है मुख्य रूप से सफाई अभियान, फ्री डिस्पेंसरी, एम्बुलेंस, शव वाहन, वृक्षारोपड़, सिलाई कढ़ाई केंद्र, एवं स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत नदियों की सफाई में भी समय समय पर अपना योगदान देते है कोरोना काल के अंतर्गत भी रक्त, पलैटलेट, प्लाज़्मा, की कमी होने पर निरंकारी मिशन ने उत्तराखंड ही नहीं पुरे भारत वर्ष में विशेष कैंपो का आयोजन किया
24 अप्रैल 1980 को मानवता के मसीहा युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज के बलिदान होने पर आवाज उठी खून का बदला खून से लेंगे तभी युग दृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा की हम बदला लेंगे पर खून लेकर नहीं खून देकर और तभी से बाबा गुरबचन सिंह जी महराज की शिक्षाओं को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष अप्रैल के माह में पुरे भारत वर्ष में रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे का आह्वान करते हुए रक्त दान शिविरों के आयोजन किये जाते है याद रहे मिशन के आकड़ो में सन 1986 से 31 मार्च 2023 तक निरंकारी मिशन ने 7585 कैंप लगा कर 1247387 रक्तदान कर चुके है |
इस शिविर मे गढ़मान्य अथिति एवं समाज सेवियों का भी आगमन हुआ टपकेस्वर महादेव मंदिर के महंत भरतगिरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन खत्री, पर्यटन सचिव हरीश चंद सेमवाल ने शिरकत दी, हरीश चंद सेमवाल जी ने भी रक्तदान किया, ब्रांच संयोजक नरेश विरमानी जी एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सेवादल के भाई बहनो ने छेत्रिये संचालक दिलवर सिंह पंवार एवं संचालक मंजीत सिंह जी के नेतृत्व में समस्त सेवाओं को सूंदर रूप प्रदान किया |
Recent Comments