Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandबारातियों भरी मैक्स 70 मीटर नीचे खेतों में गिरी, दो की मौत,...

बारातियों भरी मैक्स 70 मीटर नीचे खेतों में गिरी, दो की मौत, वाहन में 12 लोग थे सवार

चमोली, जनपद के जोशीमठ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर है, मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ के समीप मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बरातियों से भरी मैक्स थेंग से करीब ढाई किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि दस घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। वाहन में 12 लोग सवार थे |
थाना प्रभारी जोशीमठ केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत, बचाव कार्य शुरू किया गया, जानकारी के मुताबिक थैंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी की बरात मंगलवार सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। देर शाम कुछ बराती मैक्स से लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। राहत, बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108, पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया। मैक्स में बैठे लोगों की पहचान संगीता देवी (32) पत्नी कुंवर सिंंह ग्राम भलागांव, थैंग गांव निवासी कमल सिंह नेगी (43) पुत्र राम सिंह, मोनिका देवी (28)पत्नी विकेश नेगी, भरत सिंंह (57)पुत्र स्व. फते सिंह, प्रकाश (29)पुत्र जवहार सिंह, कमली देवी (33)पत्नी मुकेश सिंह और भलगांव निवासी सुमित्रा देवी (45) पत्नी पूरण सिंंह, पुष्पा देवी (44)पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी (27 ) पत्नी दिनेश रमा देवी (40)पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह के अलावा रवड़ी देवी (52) पत्नी गौर सिंह, करछी गांव, जितेंद्र राणा (31) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी चांई गांव के रूप में हुई। अस्पताल ले जाए जाने पर इनमें से संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments