Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowपूर्व सीएम त्रिवेंद्र के आह्वान पर रक्तदान रक्तदान शिविर आयोजित, 45 युवाओं...

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के आह्वान पर रक्तदान रक्तदान शिविर आयोजित, 45 युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून, कोरोना संकट में किसी भी मरीज को खून की कमी न पड़े, इसके मध्यनजर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर दून के पवेलियन मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सौ युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन चिकित्सकों की सलाह के बाद 45 युवाओं ने रक्तदान किया। सोमवार को पवेलियन ग्राउंड के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। ऐसे में मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। मरीजों को रक्त की कमी न हो इसके लिए सामाजिक संगठनों और पार्टी नेताओं के सहयोग से जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुहिम का नाम पहले रक्तदान फिर टीकाकरण दिया गया है। क्योंकि पहले टीकाकरण कराने से निश्चित अवधि तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने युवाओं ने लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराने व अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने की अपील की। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विधायक खजान दास, पूर्व दर्जाधारी रविंद्र कटारिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महिला भाजपा मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, अमित रावत, राजू रावत, विकास शर्मा, जोगेंद्र पुंडीर, संतोष सती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments