Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandपशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

पशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

(चन्दन सिंह बिष्ट)

ओखलकांडा (भीमताल), देश आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया रहा है वही पहाड़ से लेकर मैदान तक देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और देशभर में तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली, जनसभा और इवेंट्स किए जा रहे हैं। तो वहीं पशु चिकित्सालय ढोलीगांव स्थित एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में गीता देवी ने झंडा फहराया तो वही पशु चिकित्सालय ढोलीगांव में खिला भनवाल ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान बड़ी संख्या आसपास के ग्रामीण व युवा एवं बच्चों ने और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।ध्वजारोहण के बाद पशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं पजैना आंगनबाड़ी केंद्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान जानकारी एवं शपथ दिलाई गई । और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया। झंडारोहण के मौके पर गीता देवी ,खिला भनवाल (राजेंद्र आर्या सैनिक) मोहित कुमार आर्या ,रोहित सिंह बिष्ट ,आनंद भनवाल ,अंकित सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments