Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandतेज गति की कार मारी कई लोगों को टक्कर, फिर दिखाई दारोगा...

तेज गति की कार मारी कई लोगों को टक्कर, फिर दिखाई दारोगा के बेटे ने दबंगई, पुलिस ने काटा चालान

ऋषिकेश, यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने तेज गति से चला रहे कार से कई लोगों को टक्कर मगर दी इस दौरान उसने से दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई भी दिखाई। तेज गति से कार चलाते हुए कई बाइक को भी टक्कर मार दी, स्थानीय निवासियों ने कार का पीछा कर रोक दिया। उसके बाद दारोगा के बेटे ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखाई। कार में बैठे उसके साथियों ने भी बदतमीजी की। पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।

मंगलवार दोपहर एम्स रोड कोयल घाटी की ओर तेज गति से आ रही एक कार कई लोग से टकराते टकराते बची। नजारा देख एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया। बस यही बात कार चालक युवक को ना गवारा गुजरी और उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया। खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाया। कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई।
यह बात सुनने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार, उप निरीक्षक विनेश कुमार पुलिस टीम लेकर पर मौके पर पहुंचे। पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले गई।

कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर में तैनात युवक के पिता दारोगा से फोन पर बात की। उन्होंने भी अपने पुत्र को जमकर फटकार लगाई। कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि कार को मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत न्यायालय का चालान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments