Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandटेस्ट कराने के लिए कर्मियों की रही भीड़

टेस्ट कराने के लिए कर्मियों की रही भीड़

रुडकी।  सिविल अस्पताल में कोविड टेस्टिंग के लिए पुलिस कर्मियों की लाइन लगी रही। राष्ट्रपति के दौरे में कुछ पुलिस कर्मियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मियों की जांच के आदेश दिए गए थे। हरिद्वार जिले में मंगलवार को जांच में दस पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए थे।
सेशन साइट व्यवस्थापक ने बताया कि रामपुर, पाडली गुर्जर, तेलीवाला, पठानपुर, रामनगर आदि क्षेत्रों में कोविड का दूसरा टीका लगाने की रफ्तार कम है। इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने सभी लोगों से अपील की कि वह कोविडरोधी टीका लगाएं। कहा कि भले ही अभी देश और प्रदेश में कोरोना का नए वैरिएंट का मामला सामने नहीं आया हो, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। जिन लोगों को दूसरा टीका लगने की ड्यू डेट हो चुकी है वह नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments