रुद्रप्रयाग। मां की डांट से नाराज होकर चन्द्रापुरी से घर छोड़कर गायब हुआ 14 वर्षीय किशोर को देहरादून से सकुशल तलाश लिया गया है। घटना से डरे सहमें परिजनों ने बेटे को सकुशल मिलने पर पूर्व विधायक मनोज रावत, पुलिस प्रशासन और अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे लोगों का आभार जताया है। बताया गया कि किशोर 17 जुलाई को घर से ट्यूशन के लिए निकला था। जब वह दिन ढल जाने के बाद भी घर नही आया तो परिजन बेहद परेशान हो गए। इसके बाद परिजनों ने अगस्त्यमुनि थाना में बच्चे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की खोजबीन तेजी से शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि किशोर को उसकी मां ने नहाने को लेकर डांट लगाई थी। जिस कारण वह नाराज हो गया था। थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि बच्चे को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिससे नाराज बच्चा घर से एक हजार रूपये लेकर चुपचाप निकल गया। जांच में बच्चे को 17 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे करीब जवाहरनगर अगस्त्यमुनी और उसके बाद शाम 4 बजे करीब रुद्रप्रयाग बाजार में देखे जाने की बात सामने आई। जिसके बाद बच्चे के नीचे की ओर निकल जाने की सम्भावना प्रबल हो गई थी। पूर्व विधायक मनोज रावत के अथक प्रयासों से किशोर को देहरादून में बरामद कर दिया गया है।
Recent Comments