Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandघोघा जातरा- फूलदेई महोत्सव में 26 बाल टीमों ने किया प्रतिभाग

घोघा जातरा- फूलदेई महोत्सव में 26 बाल टीमों ने किया प्रतिभाग

“दस्तक टीम अगस्त्यमुनी द्वारा विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी बाल पर्व फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों एँव गाँव के नन्हे मुन्ने बच्चों की 26 घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया सांस्कृतिक धरोहर बचाने की इस मुहिम में पलायन की पीडा भी साफ देखने को मिली जब गिवांला गाँव के योगेश मलासी अकेले ही घोघा डोली लेकर कार्यक्रम में पंहुचे क्योकि उनके गाँव में इस बाल महोत्सव को मनाने वाला कोई साथी गाँव में नहीं था”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी में बाल पर्व फूलदेई बडे धूमधाम से मनाया गया। दस्तक टीम द्वारा आयोजित घोघा जातरा व फूलदेई महोत्सव में संस्कृति कर्मी , समाज सेवी सहित स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की इस अवसर पर फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों एँव गाँव की 26 बाल घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया।
महर्षि अगस्त्य क्रीडा मैदान मे बाल विकास विभाग के सहयोग से दस्तक टीम द्वारा आयोजित फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडी ने की। इस अवसर पर उन्होने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बडाने की बात कही। प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न स्कूलों एँव गावों के बच्चों की 26 घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रार्थमिक वर्ग मे गुरुकुल नेशनल स्कूल अगस्त्यमुनी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जैली द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही, जबकि जूनियर वर्ग में राइका कण्डारा प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा गुरुकुल नेशनल हाईस्कूल अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही।
सर्वोत्तम घोघा का पुरुष्कार बुंरास घोघा टीम विजय नगर को दिया गया।
प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता एँव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बाल टीमो को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, साहित्यकार रमाकान्त बैंजवाल, पत्रकार रेनू सकलानी पृथ्वी पाल रावत, दस्तक के दीपक बैंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसांई, अनुसूईया प्रसाद मलासी, कालिका काण्डपाल, शिक्षक हेमन्त चौकियाल, गजेन्द्र रौतैला, ब्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनी, सहित क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्ति व सैकडो की संख्या में बच्चे महिलाएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश बैजवाल ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments