Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandग्राम विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक आभा बनी मिस उत्तराखंड 2022

ग्राम विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक आभा बनी मिस उत्तराखंड 2022

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ हल्द्वानी के हल्दूचौड़ पेशकारपुर निवासी व्यवसाई ललित गोस्वामी की पत्नी आभा अपनी मेहनत वह लगन से मिसेज इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है। शो का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित क्राउन प्लाजा में इसी माह 20 से 23 दिसंबर के बीच हुआ, शो का आयोजन स्वाति दीक्षित एवं प्रशांत चौधरी ने किया, वही जूरी मेंबर के रुप में डॉ. अदिति गोवातिकर, रोहित डिंगरा, अंजलि साहनी, पायल सिंह आदि मौजूद थे।

इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आभा वर्तमान में ग्राम विकास विभाग रुद्रपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने पति, माता-पिता पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला।भारतवर्ष के लगभग 70 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफे नाम से रेस्टोरेंट भी है वह हाउल संस्था मैं बीमार चोटी जानवरों के लिए भी हर समय मर्म दवा के लिए काम करती हैं। आभा का विवाह मूलरूप से हल्दूचौड़ व्यवसाई ललित गोस्वामी के साथ हुआ । देश भर से लगभग 70 प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था। आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफ़े रेस्टॉरेंट है और वह हाउल संस्था जो चोटिल जनवरों के लिये काम करती है उस से जुड़ी हुई है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments