Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesDelhiकोरोना काल में पीएमजेजेबीवाई के तहत 2403 करोड़ के दावों का भुगतान

कोरोना काल में पीएमजेजेबीवाई के तहत 2403 करोड़ के दावों का भुगतान

नई दिल्ली, कोरोना काल में देशभर में पिछले वर्ष 1 अप्रैल से अब तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत 1.2लाख दावों के लिए 2403 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इस योजना के तहत दावों के निपटान में तेजी लाने की बात कही जिस पर उन्हें बताया गया कि 1 अप्रैल 2020 से अब तक 99 प्रतिशत दावों का निपटान किया जा चुका है और तक 1.2 लाख दावों में 2403 करोड रुपए का भुगतान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बीमा कंपनियों के प्रमुखों से कहा कि इस योजना के तहत दावे को सहानुभूति पूर्वक निपटान किया जाना चाहिए और एकता में तेजी लाई जानी चाहिए।

बैठक में उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत 31 मई 2021 तक 82660 दावों में 1629 करोड रुपए का भुगतान किया गया है। अन्य योजनाओं के तहत दावों का भुगतान 30 दिन के बजाय सात कार्य दिवसों में किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा का लाभ 419 स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक मिला है और इसके तहत 209.5करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments