देहरादून केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज फलदार वृक्षों का रोपण यूनियन बैंक आफ इंडिया की डाकरा बाजार शाखा द्वारा किया गया ! इस अवसर पर मुख्य अथिति विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा आज प्रकृति को बचाने के लिये पौधों का रोपण किया जाना नितांत आवश्यक है !
इस अवसर पर बैंक की मैनेजर अशेषा कैंतुरा ने बच्चों से बैंक द्वारा जारी इस अभियान से जुड़कर धरती की रक्षा करने के लिये बच्चों को संदेश दिया !
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों सहित उर्मिला बामरु, सीमा श्रीवास्तव, अन्नू थपलियाल , डी एम लखेड़ा शिक्षकों सहित माली शांति थपलियाल ने कार्यक्रम में शिरकत की !
Recent Comments