Friday, September 20, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभागिता दी। विद्यालय में इन 15 दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत स्वच्छता दौड़ के साथ हुईl इसके साथ कला ,निबंध ,क्विज, स्लोगन राइटिंग ,पोयम रेसिटेशन, एलोक्यूशन, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दी एवम समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक कियाl 15 सितंबर को स्वच्छता समापन समारोह मे पुरस्कृत किया गया। आज के इस विशेष अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की प्राचार्य श्रीमती बसंती खंपा ने बच्चों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वच्छता अपनाने और समाज में स्वच्छता फैलाने के लिए करने के लिए आवाहन किया। विशेष कर सभी अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को एवं समाज से जुड़े हुए सभी वर्गों को जल संरक्षण के प्रति जल ही जीवन है, जागरूकता संदेश दिया गया। समापन समारोह में विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन श्रीमती बसंती खपा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जेके डिमरी, सीमा श्रीवास्तव, डीएम लखेरा, अनुज चौधरी, अनिल कुमार, मनी, एवं प्रभारी उर्मिला बमबरू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments