Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedआग से तीन आवासीय भवन जलकर नष्ट

आग से तीन आवासीय भवन जलकर नष्ट

उत्तरकाशी डॉक्टर उनियाल)

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी मे सुबह 4:00 के आसपास दो मंजिला आवासीय भवन जल कर खाक हो गए हैं l
प्राप्त सूचना के अनुसार आज शनिवार सुबह लगभग 4:00 बजे इसके आसपास मोरी के श्रीगा गांव के पूर्ति नामक तोक में प्यारू सुनील व गुड्डू के मकान में अचानक आग लगने से, घर में रखा सारा सामान आग के चपेट में आने से नष्ट हो गए हैं, राजस्व पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का जायजा ले रहे हैं, प्राप्त समाचरों के अनुसार आग से किसी भी प्रकार की जन एवं पशु होने की सूचना नहीं हैl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments