Sunday, September 15, 2024
HomeStatesUttarakhandकुण्ड मे पुल मरमत्त होने तक वाहनों की आवाजाही ठप्प, केवल दोपहिया...

कुण्ड मे पुल मरमत्त होने तक वाहनों की आवाजाही ठप्प, केवल दोपहिया वाहन ही जा सकेगें पुल से।

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ के बैस कैंप गौरीकुण्ड को जोड़ने वाले कुण्ड पुल पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गयी है। मरमत्त कार्य होने तक पुल से केवल दोपहिया वाहन ही आ जा सकेगें। केदारनाथ जाने वाले यात्रीयों को मरमत्त कार्य पूर्ण होने तक बैकल्पिक मार्गों से जाना होगा।

बता दें कि पिछले दिनों केदार घाटी में भारी वारिस के कारण मंदाकिनी का जल स्तर बढने से एन एच 107 पर कुण्ड में बने मोटर पुल को नुकसान पहुँचा। पुल के आधार पर एक हिस्से को काफी छति पहुँची। इन दिनों केदारनाथ की यात्रा भी जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड पुल की मरम्मत होने तक केवल दुपहिया वाहन ही पुल से संचालित होंगे।उन्होने बताया कि पुल की मरम्मत होने तक वाहनों के आवागमन के लिए बैकल्पिक मार्ग चुन्नी बैण्ड-कालीमठ गेट- गुप्तकाशी तथा गिवाणी गांव- मयाली – गुप्तकाशी वाले मोटर मार्ग का उपयोग किया किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments