“सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को पहुंची देहरादून”
देहरादून, उत्तराखंड़ का महाराणा प्रताप स्पोर्टस् के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए तैयार हो गया, मैच खेलने के लिये इंडिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंच गईं हैं। सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को देहरादून पहुंच गई हैं। देहरादून में होने वाले मैचों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार (आज) को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स पहला मुकाबला खेलेंगी। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बुधवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर(आज) से दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। सोमवार को जोंटी रोट्स, ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
देहरादून पहुंचे मास्टर ब्लास्टर की एक झलक पाने को फैंस की भारी भीड़ देखी गई। फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। फैंस के बीच सचिन के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ से लगी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक भी न चली। कुछ फैंस ने सचिन से ऑटोग्राफ भी लिया। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया है।
भारत और इंग्लैंड का मैच 23 को
रायपुर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स शुक्रवार को अपना पहला मैच खेलेगी। भारत का सामना इंग्लैंड से होना है। भारतीय टीम में सचिन, युवराज, इरफान पठान, हरभजन सिंह, मनाफ पटेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद भारत का मुकाबला 25 सितंबर को बॉग्लादेश के साथ होगा।
स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से 25 सितंबर तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मैच से तीन घंटे पहले डायवर्ट प्लान लागू किया जाएगा। जो मैच समाप्त होने के बाद भीड़ निकलने तक लागू रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि बताया कि पूर्व में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान के प्लान को ध्यान में रखकर नया प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मालदेवता और थानों पर रोड मैचों के दौरान आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
क्रिकेट मैचों के दौरान यह होगा ट्रैफिक प्लान
क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए पहला मार्ग सहस्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट तीन नंबर क्रिकेट स्टेडियम पार्किंग होगा। दूसरा मार्ग पुलिया नंबर छह से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट गेट नंबर तीन पार्किंग स्थल होगा। तीसरा मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कृषाली चौक से कालागांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल होगा।
– थानो रोड से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। मैच की टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जाएगी। शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जाएंगे।
– मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। स्टेडियम आने वाले वाहनों को ही आने दिया जाएगा, शेष वाहनो को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर बनायी गयी है। दुपहिया वाहनो की पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बनायी गयी है। चौपहिया वाहन मालदेवता और थानों रोड पर पार्क होंगे। जबकि, दुपहिया वाहन थानो रोड से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगे। पुलिस ने अपील की है कि मैच देखने के दौरान कम पैदल दूरी तय करनी है तो दुपहिया वाहनों का उपयोग करें।
Recent Comments