Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारतीय स्काउट एंड गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यशाला...

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारतीय स्काउट एंड गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारतीय स्काउट एवं गाइड तीन दिवसीय राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यशाला का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया , 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को इस परीक्षण शिविर में कठिन मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि इस कार्यशाला की सफलता आपके परिणामों से सार्थक होगी |
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत स्काउट्स गाइड्स के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार करना है जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन परीक्षण शिविर के दौरान किया जाएगा ! शिविर में उत्तराखंड राज्य के अलग अलग विद्यालयों से 50 स्काउट्स एवम गाइड्स इस शिविर में भाग ले रहे हैं तथा 9 स्काउट्स गाइड्स के अधिकारियों के निरीक्षण में इन्हें तराशा जा रहा है !
आज शिविर का प्रारंभ स्वागत गीत , ध्वजारोहण , स्काउट्स गाइड्स प्रार्थना के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ ! भारत स्काउट्स गाइड्स के संस्थापक वेडन पावेल को माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गयी |

शिविर में रविन्द्र मोहन काला राज्य सचिव भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड, श्री बुद्धिसारा पंवार एएलटी मुख्य परीक्षक उत्तराखंड, श्री राजीव कुमार जैन एएटी स्काउट, मनोज कुमार मलिक एलटी, श्रीमती तारा राणा, श्री सुधांशु अग्रवाल , श्री सी.एस पाण्डेय, श्रीमती मंजू वर्मा , श्रीमती पुष्पा असवाल ने भाग लिया
विद्यालय के स्काउट एवं कार्यक्रम प्रभारी उमेश चन्द्र उपाध्याय ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ,इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव,सीमा श्रीवास्तव, शिक्षक विनय कुमार आदि उपस्थिति थे ! कार्यक्रम का संचालन युवा शिक्षक अनुज कुमार ने किया !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments