Tuesday, December 3, 2024
HomeNationalशादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल, धनाश्री संग लिए सात फेरे

शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल, धनाश्री संग लिए सात फेरे

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के कुछ दिन ही भारत के स्‍टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंध गए हैं, उन्‍होंने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा संग मंगलवार को गुरुग्राम में सात फेरे लिए. चहल ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी दी. इसी साल अगस्‍त में चहल ने धनाश्री के साथ अपनी सगाई की घोषणा करके सभी कोई को सरप्राइज दिया था.

इस कपल ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को यह खुशखबरी दी थी. सगाई से पहले तक चहल और धनाश्री, जो एक डेंटिस्‍ट भी है, दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक नहीं किया था. हाल में ही धनाश्री यूएई में नजर आई थी, जहां आईपीएल का 13वां सीजन खेला गया. वह चहल का उत्‍साह बढ़ाने के लिए यूएई गई थी.
शादी की तरस्‍वी में धनाश्री गहरे लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही है , जबकि चहल गहरे लाल रंग की पगड़ी के साथ शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

चहल कुछ दिन पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से भारत लौटे थे. चहल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्‍सा थे. हालांकि वह एक टी20 मैच को छोड़कर इस दौरे पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में चहल मैन ऑफ मैच रहे थे. उन्‍होंने पहले मैच में 3 बड़े विकेट लिए थे. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उन्‍होंने 5 मैचों में कुल 5 विकेट लिए. अब चहल इंग्‍लैंड के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे. इंग्‍लैंड की टीम फरवरी में भारत का दौरा करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments