Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowसनातन परंपरा तथा संस्कृति को संवर्धित करने में युवाओं का होगा अहम...

सनातन परंपरा तथा संस्कृति को संवर्धित करने में युवाओं का होगा अहम योगदान : प्रो बत्रा

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आज मेंहदी भरे हाथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा गौरैया संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे समसामयिक विषयों पर सुंदर मेंहदी लगाई। इस प्रतियोगिता में काॅलेज की बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा पूजा गौड़, तनु, जौरिया नाज द्वारा प्राध्यापिकाओं व छात्राओं को मेहन्दी लगायी गयी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आने वाले त्योहारों की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा एवं उनकी कौशल सम्वर्धन को बढा़वा देना है। उन्होंने कहा कि त्योहारों से पूर्व आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम युवाओं को सनातन परंपरा एवं संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर श्रीमती नेहा बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को ऐसे सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्रा अंशिका तथा मानसी ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बोलते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने कहा कि आज समाज में अर्न विद लर्न तथा कौशल संवर्धन की नितांत आवश्यकता हैं। प्रतियोगिता में एकता वर्मा को प्रथम, शालिनी तथा साक्षी को द्वितीय, हुस्ना तथा अनुराधा को तृतीय जबकि अर्शी अंसारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में अमिता मल्होत्रा, डॉ मोना शर्मा, रुचिता सक्सेना तथा डॉ पल्लवी ने मुख्य भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रूप से अमिता मल्होत्रा, डॉ मोना शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, प्रशिक्षु गौरव बंसल तथा प्रशिक्षु अर्शिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अंशु सोही, डॉ मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. सरेाज शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा आदि उपस्थित रहे।

 

हरिद्वार में आयोजित टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शनMay be an image of 6 people, people playing basketball and text

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) द्वितीय मा गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए जिनमें पहला मैच नॉर्दर्न रेलवे एवं सी आई एस एफ के बीच खेला गया जिसमें सीआईएसफ ने 65–57 से जीत दर्ज की दूसरा मैच वेस्टर्न रेलवे एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 83–50 से जीत जीत दर्ज की तीसरा मैच एयरफोर्स वर्सेस दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें एयरफोर्स ने 72–56 से जीत दर्ज की चौथा मैच आर्मी रेड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आर्मी रेड ने 73–54 से जीत दर्ज की पांचवा मैच सीआईएसफ और उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें सीआईएसएफ ने 67–54 से जीत दर्ज की प्रतियोगिता का छठा मैच वेस्टर्न रेलवे और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें वेस्टर्न रेलवे ने 47– 32 से जीत दर्ज की सातवां मैच ईस्टर्न रेलवे और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 78–75 से जीत दर्ज की
समाचार लिखे जाने तक नॉर्दर्न रेलवे और चंडीगढ़ के बीच मैच जारी था
द्वितीय सत्र में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्तराखंड बास्केटबॉल के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का एक और जहां शारीरिक विकास होता है वहीं उनमें आगे बढ़ाने की क्षमता का भी विकास होता है खेल में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण है उसमें प्रतिभा करना और यही कारण है कि देशभर के खिलाड़ी आज हरिद्वार में आयोजित टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हमारे उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे आज के आयोजन में युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, जिला खेड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंगजुगराज सिंह संजय चौहान विकास तिवारी इंद्रेश गौड़ अमित शर्मा योगेश शर्मा आलोक चौधरी सचिव मनदीप ग्रेवाल गगन यादव शिवम आहूजा अविनाश झा आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments