देहरादून, बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार को कठधरे में खड़ा किया। इस दौरान राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ युवाओं ने खूब नारेबाजी की गई।
मंगलवार को एनएसयूआई की ओर बेरोजगारी को लेकर देहरादून के डीएवी कॉलेज में बूट पॉलिश कर विरोध जताया गया है। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज में एकत्रित होकर परिसर में बनी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर याद किया। इसके बाद कार्यकर्ता मुख्य गेट पर एकत्रित हुए व केंद्र सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाया। युवाओं ने कॉलेज गेट पर बैठकर बूट पॉलिश कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि आज पूरा देश विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में माना रहा है, लेकिन देश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, सरकार ने देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन न ही केंद्र सरकार व न ही राज्य सरकार युवाओं को रोजगार दे पायी है,
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, विपुल गौड़, आदित्य बिष्ट, संदीप धीमान, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, उत्कर्ष जैन,सागर, देवाशीष, अरुण टम्टा, अजय शाह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments