Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandयुवाओं का मार्गदर्शन करेगी युवा धर्म संसद-पंडित अधीर कौशिक

युवाओं का मार्गदर्शन करेगी युवा धर्म संसद-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, कुलभूषण। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में 13 और 14 को पतंजलि में होने वाली युवा धर्म संसद की सफलता के लिए हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से युवा धर्म संसद युवाओं का मार्गदर्शन करेगी। युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा पैदा होना चाहिए। वीर शहीदों एवं महापुरूषों के पदचिंन्हों पर चलकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। युवा पीढ़ी देश के लिए प्रेरणास्रोत बने। स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाकर देश की तरक्की में योगदान दें। देश भक्त एवं वीर शहीदों के इतिहास को युवा पीढ़ी को पढ़ना चाहिए। युवा पीढ़ी ही देश की रीढ़ की हड्डी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा धर्म संसद मां गंगा के आशीर्वाद सफलता के नए आयाम रचेगी। महान पुरूषों के विचारों का आत्मसात करना जरूरी है। इस दौरान अभिनव सिंह राजपूत, आचार्य वागीश, आशुतोष मिश्र, माधव झा, शिवम पाण्डेय, अभिनव शंकर, हिमांशु उपाध्याय, सूर्यकांत, अभिषेक मिश्र, अमन पाण्डेय, नवनीत, प्रियांशु, सृजन जायसवाल, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, विष्णु भारद्वाज, अमित शर्मा, चमन गिरी, संजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मंदिर के नाम पर व्यापार करने वालों को उत्तराखंड की जनता माफ नहीं करेगी – मुरली मनोहर

हरिद्वार, कुलभूषण। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के द्वितीय चरण की यात्रा में शामिल होने वाले हरिद्वार महानगर कांग्रेस के केदार यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और केदार यात्रा के सफल होने की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कल दिनांक 12-9-2024 से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू होने वाली श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की सफलता से भाजपा सरकार बेनकाब हो गयी हैं और मंदिर के नाम पर व्यापार करने वालों को उत्तराखंड की जनता माफ नहीं करेगी,
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से पूरी भाजपा बेनकाब हो गयी और आने वाले उपचुनाव में केदारनाथ की जनता भाजपा को हराकर सबक सिखाएगी।
श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में शामिल होने वाले युवा नेता वरुण बालियान, निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,विमल शर्मा साटू, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और यात्रा की सफलता की बाबा केदार से कामना की ।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से करतार सिंह खारी,अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र सैनी,भगवती प्रसाद सेमवाल, नकुल माहेश्वरी , यूनूस प्रधान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments