Thursday, January 9, 2025
HomeNationalमेट्रो स्टेशन पर युवक हिरासत में लिया गया, बैग से मिले चार...

मेट्रो स्टेशन पर युवक हिरासत में लिया गया, बैग से मिले चार गोलियां

नई दिल्ली, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने आज एक 20 वर्षीय युवक को उस समय हिरासत में ले लिया, जब जांच के दौरान उसके बैग से चार गोलियां (बुलेट) बरामद की गईं। सीआएसएफ ने युवक को फौरन हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया, जिसने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी रोहन यादव के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचा था, जहां सीआईएसएफ के जवान ने जांच के दौरान उसके बैग में गोलियां मिलने पर उसे रोक लिया।

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, “एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान रोहन के बैग से चार गोलियां बरामद की गईं। सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं, जिसमें शस्त्र अधिनियम भी शामिल है, के तहत मेट्रो पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments