“कार्यकर्ताओं के हाथों से पुलिस ने छीना सरकार का पुतला”
देहरादून, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जहां नारेबाजी की, वहीं सरकार की शव यात्रा भी निकाली, लेकिन कार्यकर्ता जैसे ही पुतला फूंकने लगे तभी पुलिस ने उनके हाथों से पुतला छीन लिया I इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़पे भी हुई I
युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार की यह शव यात्रा निकाली, कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एकत्रित हुए जहां से मोहित मेहता के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार की शव यात्रा लेकर एश्ले हॉल चौक पर पहुंचे I जैसे ही कांग्रेसियों ने पुतला फूंकने का प्रयास किया तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनके हाथों से पुतला छीन लिया और उसे क्षत विक्षत कर दिया गया I तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि धामी राज में युवाओं की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव स्वाति नेगी ने राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराध और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार को नाकाम घोषित करते हुये प्रदेश के युवाओं से जनजागरण का आहवान किया। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सीमित आय वाला राज्य है। जहां एक ओर राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है, वहीं भाजपा सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार को खत्म करने की मंशा रखते हैं तो उन्हें जांच करवा कर कार्रवाई करनी चाहिए।
इस दौरान प्रदर्शनकारी कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया, जिसमें देहरादून जिला अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी, जिला प्रभारी नवीन रमोला, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, अमन सिंह, विधान सभा अध्यक्ष अंकित थापा, वसीम, राहुल चौहान, अनिमेष शामिल हैं । इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, संगठन सचिव नवनीत सती , प्रदेश महासचिव स्वाति नेगी,रोबिन त्यागी,फारूक राव, वसीम अहमद, शुभम चौहान, गौरव रावत, अमन सिंह, ट्विंकल अरोड़ा, अर्जुन सोनकर, मोहन काला, सेलमा अली,अभिषेक मेहता, अमन उज्जैनवाल, कृष्ट, आर्यमन, रौनक, आशु, दीपक, जैद, अंशु, आदि शामिल रहे।
Recent Comments