Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandयुवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या का किया प्रयास,...

युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती

हल्द्वानी, मानसिक रूप से कमजोर युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह जमीन पर गिर के तड़पने लगा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर की स्थिति गंभीर बनी हुई है युवक ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार यह घटना बनभूलपुरा में जीनत टेंट हाउस के निकट घटित हुई है बताया जा रहा है

मिली जानकारी के मुताबिक
मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर का रहने वाला है जिसकी ससुराल ताज मस्जिद के पास बताई जा रही है युवक मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है जिसका बेस अस्पताल के मनोरोगी विभाग में इलाज चल रहा था ।
बताया जाता है कि बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर निवासी रिज़वान पुत्र मोहम्मद उमर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरानगर ने आया हुआ था। सूत्रों के अनुसार रिज़वान ने आज सुबह उनके निवास स्थान लाइन न0 16 के पास की परचून की दुकान से एक ब्लेड खरीदा, जिसके पैसे भी रिजवान में दुकान स्वामी को नही दिए। जिसके बाद रिजवान ने थोड़ी सी दूर जाकर अपने गले की नस को काट दिया। यह देख आस-पास खड़े लोगों ने रिज़वान को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने रिज़वान की हालत गंभीर देखते हुए रिज़वान को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर रिजवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रिजवान नशे का आदि था। तथा रिज़वान इन दिनों मानसिक रोग से भी गुजर रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments