Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसोते हुए काटा छोटे भाई ने बड़े भाई का गला, आरोपी ने...

सोते हुए काटा छोटे भाई ने बड़े भाई का गला, आरोपी ने गढ़ी डाली आत्महत्या की कहानी

देहरादून, जनपद के कालसी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक का छोटा भाई ही हत्यारा पाया गया है। आरोपी ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।
इसी माह 9 अगस्त की रात को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी को यह सूचना प्राप्त हुई कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कालसी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हृदय प्रकाश निवासी भराया धनपोऊ खत लखवाड़ के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। परिजनों ने दावा किया कि हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जब मौत संदिग्ध प्रतीत हुई, तो थानाध्यक्ष ने अगले दिन सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ भराया का दौरा किया। घटना के बाद कमरे को धोने की जानकारी भी मिली जिससे संदेह हुआ और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। 11 अगस्त को मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश ने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया। परिजनों के बयान से यह सामने आया कि घटना के दिन मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश घर पर मौजूद थे। मंगलवार को लूदर प्रकाश को पूछताछ के लिए थाना कालसी बुलाया गया। शुरू में उसने इधर-उधर की बातें की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

चापड़ से काटा था बड़े भाई का गला :
पुलिस ने बताया कि लूदर प्रकाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड़ से गला काटकर हत्या की। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया है। हत्या के समय आरोपी ने अपने कपड़े छुपा दिए थे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते थे। 9 अगस्त को भी दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ जिससे गुस्से में आकर लूदर प्रकाश ने घर में रखी चापड़ से अपने सोते हुए भाई का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।

 

निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म व हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

यूएसनगर, उत्तराखंड के यूएसनगर से एक ऐसा क्रूरता भरा मामला सामने आया है। यहां जनपद के रुद्रपुर स्थित अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स की रेप के बाद हुई हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के रूद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला नर्स की गुमशुदगी की सूचना बिलासपुर, डिबडिबा, यूपी निवासी नर्स की बहन ने 30 जुलाई को ऊधम सिंह नगर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस को सीसीटीवी तलाशने पर नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद बार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के बिलासपुर डिबडिबा स्थित अपने घर की तरफ जाती हुई दिखाई दी।
मामले की जांच कर रही ऊधम सिंह नगर पुलिस को 8 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई की बिलासपुर की झाड़ियां में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला की शिनाख्त 33 वर्षीय नर्स के रूप में हुई, जो 30 जुलाई से अपने घर लौटते वक्त लापता हो गई थी। महिला का फोन, गहने और पर्स से कुछ रूपए भी गायब थे। जिस पर पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गयी। महिला के फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर राजस्थान दिखाई दी। जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण लाल निवासी दुरसा पटृी, शाही साही, बरेली का है। जो जगह—जगह ठिकाने बदल रहा है और वह वर्तमान में रुद्रपुर तथा बिलासपुर क्षेत्र में भूसा एवं लकड़ी के काम में मजदूरी करता है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी वी टेक्निकल टीम की मदद के आधार पर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर हत्यारोपी धर्मेंद्र ने महिला का पीछा किया और सुनसान जगह देखकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा उसके स्कार्फ से ही उसकी गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी का महिला से कोई भी संबंध या पूर्व में कोई जान पहचान नहीं थी और वह नशे का आदी था। सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर उसने उसे हवस का शिकार बनाया और नशे की आदत पूरी करने के लिए हत्या के बाद किमती सामान लेकर वहां से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments