Monday, November 18, 2024
HomeTrending Nowएटिट्यूडियस संस्था का आयोजन 'ओपन माइक' में युवा कवि व संगीतकारों ने...

एटिट्यूडियस संस्था का आयोजन ‘ओपन माइक’ में युवा कवि व संगीतकारों ने अपनी रचनाओं से किया मंत्रमुग्ध

देहरादून, प्रदेश की राजधानी में ओपन माइक में युवा कवि व संगीतकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुतिकरण से समा बांध दिया । इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये युवाओं ने ओपन माइक में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

एटिट्यूडियस संस्था की ओर से जाखन स्थित एक कैफे मे ओपन माइक का आयोजन किया गया। देहरादून के अलावा ऋषिकेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि से आए कवियों और संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक खुशबू गैरोला और आयुष बगवाड़ी ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें संस्था और उनके कार्यों की जानकारी दी। खुशबू ने कहा कि ओपन माइक का उद्देश्य साहित्य को बढ़ावा देना और युवाओं में इसके प्रति रुचि पैदा करना है। उन्‍होंने बताया कि इससे नई पीढ़ी को भी अपना प्रतिभा दर्शाने का मंच मिलेगा।

इसमें स्वरचित कविता और कहानियां सुनाई गई, इसके साथ ही गायिकी में भी कुछ युवाओं ने प्रतिभा का परिचय दिया। खुशबू गैरोला ने ‘खुदकुशी ‘ पर कविता सुनाकर समाज को आत्महत्या न करने का संदेश दिया। साथ ही कृतिका, अंशुल, विनय, शुभम, आकाश, प्रशांत, विवेक, अक्षत, एश्वर्या, वसीम, सलोनी आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत मे बेस्ट परफॉर्मर आन्या, विनीत, निमेश, मयंक, प्रतिष्ठा और शिवम को ट्रॉफी और सॢटफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तनुज, ममता गैरोला और राजेश डोभाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments