Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowजहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत पर योगी सरकार का...

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत पर योगी सरकार का एक्शन, हटाए गए पुलिस कमिश्नर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत पर कार्रवाई करते हुए सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया है. उनकी जगह डीके ठाकुर की नियुक्ति हुई है. ठाकुर ने तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय को भी निलंबित कर दिया गया है.

बिहार में जन्मे सुजीत पांडेय 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं. लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वह प्रयागराज जोन के एडीजी थे. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर पद से उन्हें हटाने के बाद अब उन्हें सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

जहरीली शराब पीने से हुई थी 6 लोगों की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. लोगों का कहना था कि शराब में मिट्टी का तेल मिलाया गया था. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देसी शराब की दुकान को सील कर दिया था. वहीं मामले में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए सुजीत पांडेय ने लापरवाही बरतने की वजह से इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. जांच में पाया गया था कि विभाग की ओर से 9 से 13 नवंबर के बीच स्टॉक का सत्यापन नहीं किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments