Sunday, November 17, 2024
HomeTrending Nowबीएचईएल में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

बीएचईएल में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ), योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के तत्वावधान में, आज 44वें योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, उपनगरी स्थित इंटरनेशनल क्लब में किया गया । शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार, ‘द डिवाइन लाइफ सोसाइटी’ शिवानन्द आश्रम, ऋषिकेश के स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी तथा योग मंडल के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (वाणिज्य, ईसीएंडपी, एसएएस, सीडीएक्स) श्री सुनील कुमार सोमानी ने, दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने यौगिक क्रियाओं से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान, मानवीय विकारों को दूर करने में बेहद सहायक हैं । अपने स्वागत सम्बोधन में श्री सुनील कुमार सोमानी ने स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी एवं ‘द डिवाइन लाइफ सोसाइटी’ का आभार व्यक्त किया । योग मंडल के सचिव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (डब्ल्यूईएवंएस) श्री शिव प्रकाश ने, प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी ।

उल्लेखनीय है कि 20 से 28 सितम्बर तक, स्वामी धर्मनिष्ठानन्द जी के कुशल निर्देशन में चलने वाले इस शिविर में, प्रतिदिन दो कक्षाएं आयोजित की जाएंगी । प्रात: कालीन कक्षा सामुदायिक केन्द्र, फेस-3, शिवालिक नगर में तथा सायं कालीन कक्षा केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की जायेगी । जबकि अंतिम दिन, 29 सितम्बर को दिल्ली पब्लिक स्कूल में शंख प्रक्षालन, कुंजल एवं नेति आदि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा ।

इस अवसर पर बीएचईएल के अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन तथा योग मंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments