Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedएनसीसी कैडेट्स के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न

एनसीसी कैडेट्स के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न

हरिद्वार (कुलभूषण ) एक सप्ताह से योग विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कैप्टन राकेश भूटानी ने कहा कि योग न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता एवं आत्मअनुशासन को भी बढ़ाता है, जो हर एनसीसी कैडेट के लिए अत्यंत आवश्यक है।
योग विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. ऊधम सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी में योग के प्रति बढ़ती जागरूकता उत्साहजनक है। योग को यदि हम अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तो तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ा जा सकता है। जो योग की क्रियाएं आप सभी ने इस शिविर में सीखी हैं उन्हें जीवन में अपनाकर ही लाभ लिया जा सकता है। 31 UK बटालियन एन सी सी हरिद्वार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय मल्होत्रा ने भी सभी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कैडेट्स को योग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग विज्ञान विभाग को धन्यवाद दिया तथा लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ने भी इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समीप ही है जिससे सभी कैडेट्स योग का प्रचार प्रसार कर पाएंगे।
डॉ योगेश्वर दत्त एवं शोधार्थी ओनित कुमार ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने योग का सामूहिक प्रदर्शन कर शिविर में सीखे गए आसनों और प्राणायाम की प्रस्तुति दी। समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
शिविर के सफल आयोजन हेतु आयोजकों एवं प्रशिक्षकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर सूबेदार मेजर मोहिंदर सिंह, सूबेदार सोहन लाल, हवलदार गुरजिंदर सिंह, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. निष्कर्ष शर्मा, डॉ संदीप, सुशील कुमार, दीपक आनन्द, उदित कुमार, निकुंज जतिंद्र मोहन, मोहन एवं जोगेंद्र आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments