हरिद्वार 22 अप्रैल (कुलभूषण) ऊँ आरोग्यम योग मंदिर हरिद्वार द्वारा महाराजा अग्रसैन घाट पर योग महोत्सव का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन योगी रजनीश विशाल गर्ग डा.ण्महेन्द्र राणा डाण्महेन्द्र आहूजा डाण्राजेन्द्र पाराशर राम बाबू बंसल संदीप अरोडाए विश्वास सक्सेना राधिका नागरथ मानसी मिश्रा अर्चना शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया।
योग महोत्सव को संचालित करते हुए योगी रजनीश ने उपस्थित आगन्तुकांे का अभिवादन करते हुए योग की विभिन्न विधाओं से अवगत कराते हुए सूक्ष्म योग अभ्यास भी कराया और बताया कि कोविड के पश्चात आज योग के कार्यक्रमों की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। क्योकि योग एवं आयुर्वेद के द्वारा ही हम इस घातक संक्रमण पर विजय प्राप्त कर पाये हैं। आगे उन्होने इस ब्रह्माण्ड में व्याप्त सकारात्मक ऊर्जाओं का सदुपयोग कर अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए उत्तम जीवन शैली जीने के साधनों से अवगत कराया। साथ ही प्रतिदिन योग अभ्यास करने से होने वाले लाभों को वर्णित करते हुए बताया कि इससे हमारा शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ ही मन भी शांत होकर चित्त एकाग्र होता है।
योग महोत्सव में आयुर्वेद की महत्ता को डा. राजीव कुरेले डा. महेन्द्र राणा डा. राजेन्द्र पाराशर आदि ने विस्तार से बताते हुए कहा कि योग एवं आयुर्वेद के द्वारा न केवल रोगों का निदान होता है अपितु यह अपने दैनिक स्वास्थय को बेहतर बनाने के लिए भी अति आवश्यक है। साथ ही बताया कि तुलसीए गिलोयए लौंगए काली मिर्च आदि के सेवन से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
योगी रजनीश ने योग महोत्सव की सफलता के लिए सभी के साथ मिलकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने कहा कि इस योग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले निश्चित ही इसका लाभ उठा सकेगें तथा सम्पूर्ण हरिद्वार वासियों के साथ ही सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा योग महोत्सव के आयोजन का संकल्प पूर्ण होगा।
योग महोत्सव में आचार्य अनुरागी अर्चना शर्मा आशीष अग्रवाल लव दत्ता आलोक श्रीवास्तव अमित खन्ना विशाल वत्स नेहा वत्स अमन सिखौला मनन वर्मा आदि के साथ ही शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments