हरिद्वार, इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड ने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनपद हरिद्वार की ग्रामीण जनता के लिए जनपद में 16 निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था दिल्ली के माध्यम से आयोजित किए गए | इन सभी 16 नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र जैसे धनोरी, मानकपुर, डालूवाला, इक्कर, श्यामपुर, लक्सर, लिब्राहेड़ी, चंडीघाट, गुर्जर बस्ती, चिड़ियापुर, लालडांग, बीएचएल सेक्टर 1, एवं धनपुरा आदि में आयोजित किए गए |
संस्था का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते थे, वहां जाकर अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था ने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरो का आयोजन किया गया | इस अवसर पर 1200 लोगों को निशुल्क चश्मे वह 1000 से ज्यादा लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई एवं 600 से ज्यादा चयनित मरीजों का ऑपरेशन लेंस लगाकर निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश एवं श्री भूमानंद अस्पताल में किए गए | संस्था की तरफ से मरीजों को लाने ले जाने उनके रहने व खाने की व्यवस्था के साथ ही साथ ऑपरेशन के बाद उनको गांव में वापस भेजने की व्यवस्था निशुल्क प्रदान की गई संस्था के अध्यक्ष डॉ. जोहरी लाल ने बताया कि इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत यह सारी सुविधाएं हरिद्वार के ग्रामीण वासियों निशुल्क प्रदान की गई हरिद्वार के ग्रामीण वासियों ने इंजीनियर इंडिया लिमिटेड एवं अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था का आभार व्यक्त किया |
Recent Comments