Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowयमकेश्वर : बलूनी गांव को पानी की समस्या से मिलेगी निजात, हैंडपम्प...

यमकेश्वर : बलूनी गांव को पानी की समस्या से मिलेगी निजात, हैंडपम्प की मिली सौगात

यमकेश्वर (अजय सिंह रावत) विधानसभा यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल के चैलुसैण-ऋषिकेश मार्ग में स्थित बलूनीगांव (शीला डांडा) के ग्रामवासियों की काफी समय से चली आ रही पानी की समस्या से निजात मिलेगा। यमकेश्वर विधायक व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण जी के प्रयासों से ग्रामवासियों को हैंडपम्प की सौगात मिली है जिस पर कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्रामवासी नरेश नैथानी ने बताया कि करीब 25 परिवारों को पेयजल की समस्या थी तथा पेयजल हेतु उनको काफी दूर से पानी लेने जाना पड़ता था,परन्तु अब हैंडपम्प के बाद उनकी इस प्रमुख समस्या का निदान होगा जिसके लिए विधायक जी का धन्यवाद है। उधर विधायक श्री ऋतु खण्डूड़ी भूषण जी ने बताया कि जब वो क्षेत्र में चुनाव लड़ने आयी थी तो सड़क व पानी प्रमुख समस्या थी।इन समस्याओं का निदान करने के लिए वो प्राथमिकता के साथ पूर्णतः प्रयासरत है।

भाजपा जल्द करेगी कार्यकारिणी व विभिन्न मोर्चा विस्तार

यमकेश्वर (अजय सिंह रावत) भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपनी कार्यकारणी व विभिन्न मोर्चा का विस्तार कर सकती है। खुफिया खबरों से पता चला है भारतीय जनता पार्टी 2022 के चुनाव की तैयारी के लिए एक दो दिन मे संगठन का विस्तार कर जिम्मेदारी दे सकती है । काफी समय से कोविड 19 के कारण पार्टी ने संगठन का विस्तार नही किया था,परन्तु अब पार्टी इसमे और विलम्ब नही करना चाहती है । जानकारी ये भी मिली है कि सभी मोर्चा जिलाध्यक्ष के विस्तार होने वाले पदों पर लिस्ट बन चुकी है बस अब घोषणा की औपचारिकता मात्र है।

ग्राम प्रधान बिनक के कार्यालय का उद्घाटन

यमकेश्वर(अजग सिंह रावत) विकास खंड यमकेश्वर मे केबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत व पातंजलि योगपीठ के आचार्य श्री बालकृष्ण जी व ब्लाक ज्येष्ठ प्रमुख श्री दिनेश भट्ट जी ने ग्राम बिनक के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया। जहां सभी ने युवा प्रधान श्री आशीष कंडवाल जी को शुभकामनाएं दी । वही ग्राम प्रधान ने सब का धन्यवाद देते हुये बताया कि अब ग्रामवासी द्वारा किसी भी समय पर कार्यालय पर पहुँच कर अपनी समस्या को रख सकते है जिसका अति शीघ्र निदान होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments