ऋषिकेश, यमकेश्वर प्रखंड के बिजनी गांव में प्रस्तावित स्टोन क्रशर प्लांट का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर स्टोन क्रशर प्लांट के लिए जारी स्वीकृति रद नहीं होती तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
घट्टूूघाट-मोहनचट्टी-बिजनी बड़ी, राज्यमार्ग संख्या- 51 पर ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान उदय ङ्क्षसह गुसाईं ने कहा कि बिजनी गांव में प्रशासन की ओर से स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के लिए अनुमति जारी की गई है। जबकि ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्टोन क्रशर प्लांट के खिलाफ शासन- प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दे चुके हैं। मगर, इसके बावजूद स्टोन क्रशर प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना ग्रामसभा के अनापत्ति प्रमाण पत्र के गांव के बीच में स्टोन क्रशर के लिए शासन की ओर से स्वीकृति जारी किया जाना क्षेत्रवासियों की उपेक्षा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी सूरत में यहां स्टोन क्रशर प्लांट नहीं लगने देंगे। इसके लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।
जन संघर्ष समिति बिजनी बड़ी के संयोजक राजेंद्र ङ्क्षसह नेगी और कोषाध्यक्ष यशवंत गुसाई ने कहा कि स्टोन क्रशर प्लांट के लगने से गांव की आबोहवा को नुकसान पहुंचेगा। यहां की सड़कें पहले ही खस्ताहाल हैं, इन सड़कों पर भारी ट्रक व डंपरों के गुजरने से नागरिकों को और परेशानी उठानी पड़ सकती है। धरना देने वालों में डबल सिंह नेगी, आलम सिंह गुसाईं, मंगल सिंह गुसाईं, सोहन सिंह नेगी, मुकेश गुसाईं, जानकी देवी, सुशीला देवी, रोशनी देवी आदि शामिल थे |
Recent Comments