पौड़ी, यमकेश्वर विधानसभा के विकासखंड यमकेश्वर के कांडी शीला मोटर मार्ग के नवनिर्माण का शिलान्यास आज यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया ।
कार्यक्रम में विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय व राज्य योजनाओं से अवगत कराया, विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा की वह लागातर क्षेत्र में विकास कार्य करती आ रही है, और बिना किसी स्वार्थ के वह हमेशा जनता के कार्यो को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत है, काम ज्यादा और बाते कम वाले फॉर्मूले पर वह कार्य करती है | आज वह पूरे यमकेश्वर विधानसभा में 336 किमोमीटर सड़क का निर्माण करवा चुकी है, भविष्य में ओर भी सड़क मार्गो का कार्य उनके द्वारा करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए।
उन्होंने कहा आज विपक्ष के कुछ लोग चुनाव आते ही जनता को गुमराह कर रहे है, महिलाओं का अपमान कर रहे है इनकी सोच इनकी मानसिकता जनता अचछी तरह जानती है, यह लोग कोरोना काल में अपने घरों में दुपके बैठे थे तब जनता को इनकी फिक्र नही थी और आज यह जनता को गुमराह कर रहे है | वही कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा रहा , राशन हो दवाइयों हो या अन्य कोई जरूरी सामान जनता को मउपलब्ध करवाया गया | कोरोना काल में गांव गांव डॉक्टर्स की टीम भेजकर जांच करवाई गई और कोरोना को गांव में बढ़ने से रोका गया, आज यमकेश्वर में कोविड वैक्सीन प्रोग्राम के तहत बड़ी तेजी से टीकाकरण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पूर्ण सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं | क्षेत्रीय जनता ने विधायक का धन्यवाद दिया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करी। 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹ 93.83 लाख की लागत से किया जाएगा, इस सड़क के निर्माण से यमकेश्वर विकास खण्ड के लगभग 18 गांव के लोगों को फायदा होगा। भाजयुमो जिला महामंत्री अजय सिंह रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग की लंबे समय से मांग थी | इस मोटर मार्ग के निर्माण से कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यमकेश्वर विधायक ने पिछले ने साढ़े चार सालों में यमकेश्वर विधानसभा के अंदर सड़को़ का जाल बिछाया है व शिक्षा, स्वास्थ्य,पानी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किये है और इन्हीं कार्यो को लेकर वो 2022 के चुनाव में जनता के बीच जायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला,महामंत्री धीरेंद्र कुकरेती, बिजेंद्र बिष्ठ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्णा नेगी, मनोज बडोला, अमर देव भट्ट,स्वर्गश्रम नीलकण्ठ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरजीत राणा, मुकेश देवरानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोषी बडोला, मनोज खत्री,अनुज नेगी, मनीषा देवी, सुनील कांत बडोनी, कुमारी यसोदा, सरोजनी देवी मौजूद रहे |
प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटर कालेज जवाडी में वृक्षारोपण एवं छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
रुद्रप्रयाग, ग्राम प्रधान जवाडी पार्वती नौटियाल ने प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज जवाडी में महिलाएं एवं छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण एवं करोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत विद्यालय में मास्क वितरित किए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी जवाडी दिनेश सती ने वृक्षारोपण एवं करोना महामारी पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदंबा नौटियाल ने भी महिलाएं एवं छात्र छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया।
Recent Comments