Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowमानवता की रक्षा हेतु यज्ञ का आयोजन

मानवता की रक्षा हेतु यज्ञ का आयोजन

हरिद्वार  19 मई  (कुलभूषण्)   स्वामिनारायण आश्रम के प्रांगण स्थित में भगवान स्वामिनारायण मंदिर का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें संतजनों एवं भक्तजनों ने गंगा गौ पूजन किया एवं कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिए विष्णु यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए मानव मात्र के कल्याण के लिए भगवान स्वामिनारायण से प्रार्थना की।

इस अवसर पर स्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करता है। श्रीस्वामिनारायण मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर ईश्वर से विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विष्णु महायज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की गई। म मं स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने यज्ञ करने की जो परम्परा प्रतिपादित की है वह विज्ञान की कसौटी पर खरी उतरती है जिससे पूरा विश्व अभीभूत है। स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने विष्णु महायज्ञ का आयोजन कर निश्चित रूप से परमार्थ का कार्य किया है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने संतजनांे से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि श्रीस्वामिनारायण आश्रम हरिद्वार में एक प्रतिष्ठित धार्मिक और सामाजिक संस्था है जिसमें गौ संक्षण संत सेवा और धर्म के प्रचार प्रसार के प्रकल्प निरंतर संचालित होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीस्वामिनारायण आश्रम संत परम्परा का संवर्धन भी कर रहा है। यहां पर बटुक ब्राह्मणों के माध्यम से संस्कृत और संस्कृति का संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसका सारा श्रेय स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज को जाता है।

इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री जयेन्द्र स्वामी स्वामी धर्मानंदन गंगा सागर स्वामी ने समारोह में शामिल संतजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण भगवान की पूजा अर्चना की गई और उन्हें छप्पन भोग समर्पित किये गये। समारोह में स्वामी प्रकाशानंद महंत गोपाल गिरि स्वामी वासुदेवानंद, हरिदास स्वामी, महंत जगदीशानंद महंत निर्मल दास सहित संत एवं भक्तजन उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य यजमान रमेश भाई चैहान राजकोट एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा ने अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।
फोटो न01

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments