Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowजामू हैलीपैड मोटर मार्ग पर टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा, बाल...

जामू हैलीपैड मोटर मार्ग पर टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा, बाल बाल बचे यात्री

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से जामू हैली पैड सडक पर बडी दुर्घटना होने से बची। यात्रियों को लेकर जामू हैलीपैड को जा रहा टैम्पो ट्रैवलर सड़क से बाहर उतर गया। गनीमत रही कि वाहन में बैठे यात्रि व चालक सुरक्षित बाहर निकल आये।
घटना लगभग दोपहर बारह बजे की है जब यात्रियों से सवार एक टैम्पों ट्रैवलर के पिछले टायर सडक से बाहर उतर गये ओर टैम्पों ट्रैवलर अचानक सडक के नीचे क्षूलने लगा। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन को लगभग 200 मी ऊपर जामू हैली पैड जाना था। राहत की बात यह रही कि वाहन खाई में गिरने से बाल बाल बच गया ओर उसमें सवार सभी यात्री चालक सहित सकुशल निकलने में कमयाब हुये। घटना की सूचना पर फाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची ओर वाहन को निकालने के प्रयास किये जा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments