Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandदर्दनाक हादसा- मलबे में दबी कार से मिले पांच शव, चार मृतकों...

दर्दनाक हादसा- मलबे में दबी कार से मिले पांच शव, चार मृतकों की हुई शिनाख्यात

रुद्रप्रयाग- कल रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर तरसाली के पास मलबा आने से एक कार के दबने की संभावना जताई जा रही थी। कल से राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है दिनांक 10 अगस्त 2023 की सायं को फाटा (तरसाली ) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे मे दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी हुई है । उधर पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि आज पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमे 5 ब्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये। मृत ब्यक्तियो में जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। तीन ब्यकति गुजरात व एक की हरिद्वार जबकि एक की पहचान नही हो पाई । पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments