Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandथराली के नव निर्वाचित विधायक ने किया  शक्तिपीठ नन्दादेवी मंदिर में पूजा...

थराली के नव निर्वाचित विधायक ने किया  शक्तिपीठ नन्दादेवी मंदिर में पूजा अर्चना

चमोली। थराली विधान सभा सीट से निर्वाचित विधायक भूपाल राम टम्टा ने चुनाव जीतने के दूसरे दिन अपनी बेटी, दामाद व कार्यकर्ताओं के साथ कुरुड़ मंदिर स्थित हिमालय की आराध्य देवी नन्दा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।

 

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार : डा. धन सिंह रावत

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा सीट से डा. धन सिंह रावत की जीत से श्रीनगर में चल रहे विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में डा.रावत की ओर से स्वीकृत कई निर्माण कार्य वर्तमान में यहां जोरों पर हैं। पुन: पांच वर्ष का कार्यकाल मिलने पर इन विकास कार्यों में और तेजी आने की संभावना है।
श्रीनगर में वर्षों से परेशानी का कारण बनी पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए डा. धन सिंह रावत की ओर से रोडवेज अड्डे पर बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण के लिए करीब चार करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत कराया गया था, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। मतगणना के पहले दिन डा. रावत ने इसका निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए थे। जीआईटीआई मैदान से सटे भाग में करीब 20 करोड़ की लागत के आईटीआई के तिमंजिले भवन का निर्माण कार्य भी जोरों पर है। इसको भी प्राथमिकता से कराने के लिए डा.रावत ने कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस का निर्माण, आंचल डेयरी से डांग होते हुए श्रीकोट तक ठंडी सड़क का निर्माण व पंचपीपल से श्रीकोट गंगानाली तक मरीन ड्राइव का निर्माण कराए जाने की प्रतिबद्धता भी वह कई बार जता चुके हैं। इसके अलावा श्रीनगर को पूरी तरह से नगर निगम के रूप में विकसित करना और कई अन्य विकास कार्य भी उनकी प्राथमकिता में हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह:  श्रीनगर सीट पर डा. धन सिंह रावत की जीत से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, अनूप बहुगुणा, जितेंद्र धिरवाण, दिनेश असवाल, पंकज सती, मानव सिंह बिष्ट, विनय घिल्डियाल, अनुग्रह मिश्र आदि कार्यकर्ताओं का कहना है कि डा. रावत की जीत से श्रीनगर में चल रहे विकास कार्यों को और गति मिलेगी। जिससे श्रीनगर की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments