Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandमां कालिका मंदिर 28वें वार्षिकोत्सव पर पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन...

मां कालिका मंदिर 28वें वार्षिकोत्सव पर पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया

मसूरी (दीपक सक्सेना)। मालरोड कुलड़ी क्षेत्र स्थित सराय में मॉ कालिका मंदिर का 28वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर मंे पूजा अर्चना की गई वहीं इसके बाद विशाल भंडारेे का आयोजन किया गया।
मां कालिका मंदिर सराय का वार्षिकोंत्सव पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रातः मां कालिका की पूजा अर्चना की व प्रातः ग्यारह बजे मंदिर में मां काली के उदघोाष के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण किया व मां कालिका से परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अ्रग्रवाल ने मंदिर में आयोजित पूजा में प्रतिभाग किया व मां काली से सभी के सुखी व स्वस्स्थ्य रहने की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां कालिका के मंदिर में दर्शन मात्र से मनोकामनाए पूरी होती है। उन्होंने मंदिर समिति को भरोसा दिया कि मंदिर के लिए जो भी सहयोग होगा किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार संघ के मंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments