Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowविश्व महामारी स्वच्छता दिवस : राइजिंग फाउंडेशन ने महिलाओं को किया जागरूक,...

विश्व महामारी स्वच्छता दिवस : राइजिंग फाउंडेशन ने महिलाओं को किया जागरूक, बांटे सेनेटरी नेपकिन

रुद्रपुर,28 मई/विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर शुक्रवार को ग्राम फुलसुंगी में युवतियों को जागरूक किया गया। मासिक धर्म को लेकर बनी झिझक को तोड़ने के लिए नारा दिया-‘शर्म नहीं सम्मान है यह, औरत की पहचान है। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए युवतियों को निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरित किये।

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय ने युवतियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल करने की सलाह दी ।उन्होंने कहा कि इसे खरीदने में झिझक नहीं होनी चाहिए। इसके प्रति पुरुषों को भी संवेदनशील होने की जरूरत है। श्रीमति राय ने बताया कि यह पीरियड कोई छुआछूत या परिवार से अलग रहने के लिए नहीं होता है।

माहवारी में महिलाओं के साथ छुआछूत जैसा व्यवहार महज भ्रांति के कारण होता है। जबकि यह एक शारीरिक प्रक्रिया है। पुराने समय में मासिक धर्म के समय महिलाओं को घर के बाहर और गोशाला में सोना पड़ता था। समाज के कुछ वर्गों में आज भी यह परंपरा चली आ रही है,जिसे बदलने की जरूरत है।इस दौरान दो दर्जन युवतियों को निःशुल्क सेनेटरी पेड़ वितरित किये गए।इस अवसर पर प्रियंका ,बेला सिंह आदि मौजूद थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments