“इंडियन रेडक्रॉस के तत्वधान में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन”।
हरिद्वार( कुलभूषण ) इंडियन रेड क्रॉस के तत्वाधान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo आरoकेo सिंह के निर्देशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी के संयोजन में कृषक इंटर कॉलेज रायसी में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन में विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में आपदाओं के प्रति समाज के प्रति नागरिक को जागरूक होना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जन समाज को आपदाओं से किस प्रकार मुकाबला करना है, और आपदाओं का किस प्रकार न्यूनीकरण किया जाए। तथा यदि प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहे तो सभी आपदाओं से आसानी से बच सकते हैं और कम से कम आर्थिक एवं जनहानि पर ही आपदाओं को सीमित किया जा सकता है। डॉo नरेश चौधरी ने आपदाओं से पूर्व, आपदा आने पर एवं आपदा के बाद की सभी तैयारियो पर विशेष रूप से छात्राओं को विस्तृत जानकारियां देते हुए उत्तराखंड एवं जनपद हरिद्वार में गत वर्षो में पूर्व में आई हुई आपदाओं पर भी सभी प्रतिभागियों को रूबरू कराया साथ ही साथ पूर्व में आपदाओं के समय उपलब्ध संसाधन एवं वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों की तुलनात्मक व्याख्या करते हुए कहा कि उत्तराखंड आपदाओं से मुकाबला करने के लिए अग्रणीय प्रदेश की श्रेणी में आता है। छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारियां डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा द्वारा दी गई तथा समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप से नई पीढ़ी स्कूलों/ कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए गए एवं उनका विशेष स्लोगनस भी जन समाज को जागरूक करने के लिए याद कराए गए। आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कृषक इंटर कॉलेज रायसी की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना गौर ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी एवं उनकी टीम के रेडक्रॉस स्वयंसेवक डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में किसान इंटर कॉलेज लक्सर के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, प्रवक्ता गोविंद कुर्लू, वीo केo गोतम, आजाद, एवं सभी अध्यापक अध्यापिको के साथ-साथ 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
युवा संसद में हुई ज्वलंत मुद्दों पर तीखी बहस एस एम जे एन में हुआ युवा संसद का आयोजन
हरिद्वार हरिद्वार( कुलभूषण ) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा संसद में देश के ज्वलंत मुद्दों पर प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष के छात्र सांसदों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस युवा संसद के माध्यम से संसदीय परम्पराओं के निवर्हन का संदेश युवाओं में प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में संसदीय परम्पराओं का वही स्थान है जोकि व्यक्ति के शरीर में हृदय का है। उन्होंने युवा संसद के कार्यक्रम की भूमिका को रेखाकिंत करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि युवा संसद की गरिमा को अक्षुण्ण रखने वाली परम्पराओं को अपने जीवन में आत्मसात करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती को द्वीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण से किया गया।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजनीति विज्ञान विभाग और नोडल अधिकारी विनय थपलियाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
युवा संसद में भारत की विदेश नीति के गुट निरपेक्षता के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष सांसदों के बीच उच्च स्तरीय बहस देखने को मिली। विपक्षी सांसद जौया तारीख ने भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल किया तो दूसरी ओर विदेश मंत्री की भूमिका का निवर्हन कर रही अक्षरा अरोड़ा ने निवर्तमान विदेश नीति को भारत की विदेश नीति के सिद्धान्त के अनुरूप बताया।
संसद में निजी करण को लेकर तीखी बहस हुई। इसमें विपक्षी सांसद आदित्य ने निजीकरण को लेकर सरकार से सवाल किया। और वित्त मंत्री सौरभ सैनी ने निजीकरण को सकारात्मक रूप से देखने की अपील सदन से की। सदन ने ध्वनिमत से वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
युवा संसद में स्पीकर की भूमिका रिया कश्यप, उपाध्यक्ष की भूमिका मुस्कान अरोड़ा, सत्ता पक्ष के सांसदों की भूमिका पिंकी वर्मा, सौरभ सैनी, अक्षरा अरोड़ा, हिमानी, दिव्यांशु गैरोला ने, जबकि प्रतिपक्ष नेता की भूमिका किरण, दिव्या भट्ट, आदित्य नोटियाल, जौया तारीख और स्मिता ने निभाई।
इस अवसर पर डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, डाॅ. रेणु सिंह, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई सम्मान एसोसिएशन
हरिद्वार( कुलभूषण ) राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने प्रो कबड्डी मे चयनित उत्तराखंड व हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी अर्जुन राठी का सम्मान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश जोशी द्वारा किया गया। अर्जुन राठी का चयन बंगाल वारियर्स की टीम मे हुआ है।अर्जुन की बोली डी ग्रेड के खिलाडी के तौर पर सबसे अधिक 41 लाख रुपए लगी है। जो इस वर्ग सबसे अधिक है। इससे पूर्व राठी युवा कबड्डी सीरीज का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे अधिक स्कोर वाला खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर एशोसियेशन के सचिव चेतन जोशी (पौडी गढ़वाल)उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र रौथाण जी व मुख्य प्रशिक्षक श्री ऋषिपाल सिह संयोजक गुरूप्रस्थ एकेडमी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Recent Comments