देहरादून, देहरादून केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज ट्रैफिक नियमों पर यातायात पुलिस के सहयोग से बच्चों के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया !
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर शशि भूषण नेगी ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जीवन अमूल्य है और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए इसकी रक्षा की जा सकती है ! उन्होंने बताया कि विश्व में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना भारत वर्ष में होती है जिसका कारण सुरक्षा नियमों का पालन ना करते हुए अंधाधुंध वाहन दौड़ाना है ! बिना लाईसेंस , ओवर स्पीड,बिना हेलमेट , ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ना दंडनीय अपराध है और इन्ही के उलंघन से सड़क दुर्घटनाएं होती है !
उपप्राचार्य मनीषा मखीजा ने ट्रैफिक विभाग द्वारा बच्चों को दी गई जानकारी के लिये शुक्रिया अदा करते हुए बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया !
कार्यक्रम के बाद यातायात कार्टून पत्रिका भी बच्चों को दी गई जिसमें कार्टून के माध्यम से बच्चों को ट्रैफिक नियमों से परिचित करवाया गया है !
कार्यशाला में ट्रैफिक विभाग के धीरज एवं अंकित ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया, इस अवसर पर उपप्राचार्य मनीषा मखीजा, डी एम लखेड़ा,सीमा श्रीवास्तव, उर्मिला बामरु, मयंक सिंह , दमयंती खनका, अनिल कुमार, प्रगति रावत , सुमित कुमार आदि शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया
Recent Comments