Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandशिवसेना (शिंदे) उत्तराखण्ड़ की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

शिवसेना (शिंदे) उत्तराखण्ड़ की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

‘जिला देहरादून की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, पटका पहना कर किया गया विधिवत् स्वागत’

देहरादून, इंदिरानगर वसंतविहार स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में शिवसेना (शिंदेगुट) उत्तराखंड़ की कार्यकर्ता बैठक का आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा शिरकत की गई । इस बैठक में देहरादून जिला, महानगर एवं पछवादून के पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता निभायी।
इस अवसर पर सचिन दीक्षित का शिवसेना प्रदेश कार्यकारिणी में पटका पहना कर प्रदेश उपप्रमुख, प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रदेश सचिव द्वारा स्वागत किया गया । इसके उपरान्त देहरादून जिला अध्यक्ष युवा भानू प्रताप ने देहरादून की जिला कार्यकारिणी का विस्तारीकरण करते हुए अनेक जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति घोषित की गयी, जिनका कि प्रदेश पदाधिकारियों ने पटका पहना कर विधिवत् स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी ने संगठन विस्तारीकरण, कार्यशैली एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं के विषय कार्यकर्ताओं को संबोधित एवं मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश मुख्य महासचिवअखिल शर्मा स्वामी, प्रदेश सचिव उमेश बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन दीक्षित, देहरादून जिला अध्यक्ष (युवा) भानू प्रताप ने भी अपने विचार रखे |
इस सभा में जिला सचिव अतुल कालुडा, मोहित कुमार, नितेश कुमार (निक्कू) वार्ड अध्यक्ष डोभाल चौक, अजय यादव, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, नरेन्द्र पंत, मोहित, राजीव थापा आदि शिवसैनिक सम्मिलित हुए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments