Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowदो करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत लाइन भूमिगत करने के...

दो करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत लाइन भूमिगत करने के दूसरे चरण का कार्य शुरू,

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम की मार से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन चरण बद्ध योजना के तहत बिद्युत लाइनें भूमिगत की जा रही है जिसके दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है जिसके तहत मैसानिल लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी।
पर्यटन नगरी मसूरी को बिजली की आंख मिचौली ने निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन ने दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें तहत मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जायेगा। इस योजना में करीब दो करोड़ 36 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया तो करीब डेढ़ माह में दूसरे चरण का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने पर इस क्षेत्र में मौसम की मार का कोई असर नहीं पडे़गा व उपभोक्ताओं को बिजली चले जाने की परेशानी से निजात मिल जायेगी वहीं बंदरों, मौसम की खराबी, बर्फबारी, बारिश, तूफान के समय भी बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

मालूम हो कि पहले चरण में गांधी चौक से झूलाघर तक करीब चार करोड़ 74 लाख की लागत से विद्युत लाइने भूमिगत की जा चुकी हैं और तीसरे चरण में कुलड़ी से सरस्वती शिशु मंदिर तक की विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी जिसकी योजना भी तैयार की जा चुकी है। पर्यटन नगरी के लिए विद्युत लाइनें भूमिगत करना जरूरी है क्यों कि यहां पर आये दिन भारी बारिश, बर्फबारी, बंदरों व तूफान आदि से बिजली की आपूर्ति बाधित होती थी जिसके कारण इसका प्रभाव पर्यटन सहित आम जनजीवन पर पड़ता था लेकिन आने वाले वर्षों मंे मसूरी को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments