Thursday, January 23, 2025
HomeNationalअजब गज़ब : मर्द से औरत बनने वाली जेसिका को पार्टनर की...

अजब गज़ब : मर्द से औरत बनने वाली जेसिका को पार्टनर की तलाश, बॉडी चेंज करने में 7.5 करोड़ किए खर्च

रियो डी जेनेरो, मर्द से औरत बनकर भी जेसिका खुद से खुश नहीं है। सर्जरी के नाम पर 7.5 करोड़ रुपए फूंकने के बाद अब भी उसे परफेक्ट पार्टनर की तलाश है। रियलिटी टीवी स्टार जेसिका अल्वेस जिसे ह्यूमन केन डॉल (Human Ken Doll) भी कहा जाता था, ने करीब 78 लाख रुपए खर्च कर महिला की बॉडी पाई। इसके बाद अब उसे खुद को पूरी तरह महिला बनाने के लिए उसे एक पार्टनर की तलाश है। जेसिका ने कहा कि वो अपने सपनों के राजकुमार को ही सबसे पहले खुद को हाथ लगाने देगी, तब तक वो कुंवारी ही रहेगी।

 

37 साल की जेसिका ने दो साल पहले मर्द से औरत बनने का फैसला किया था. इसके बाद उसने अपनी बॉडी की सर्जरी पर पानी की तरह पैसा बहा दिया। इस ब्राजीलियन स्टार को प्लास्टिक सर्जरी की लत लग चुकी है। जेसिका ने खुलासा किया कि वो अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रही है। हालांकि, उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए ऑफर दिया है। इसके बदले वो जेसिका को अच्छा-खासा अमाउंट भी देने को तैयार है लेकिन जेसिका यूं ही किसी के साथ अपनी वर्जिनिटी लूज नहीं करना चाहती। उसने बताया कि वो अपने परफेक्ट पार्टनर का इन्तजार करेगी। अगर उसे कोई ढंग का लड़का नहीं मिला तो वो कुंवारी ही रहना पसंद करेगी।

बताते हैं कि जेसिका ने बूब्स जॉब के अलावा इसने बम हिप्स इम्प्लांट्स करवाए। साथ ही अपने सिर के शेप की भी सर्जरी करवाई। इसके बाद भी जब उसे अधूरापन लगा तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स भी औरत की तरह बनवा लिए।
जेसिका की पहचान कुछ समय पहले ह्यूमन केन डॉल के रूप में थी, वो कई रियलिटी शोज में आ चुकी है। उस समय वो मर्द थी। डॉल के जैसे दिखने के लिए उसने तब भी कई सर्जरी करवाए थे(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments