Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandमहिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा...

महिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिए कार्यवाही के निर्देश

देहरादून, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में हुए दो अलग अलग छेड़छाड़ के मामलों में महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्ड़वाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत शर्मनाक और निन्दनीय है।

समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल में प्रकाशित खबर के अनुसार डाट काली देहरादून की टनल के पास उत्तराखंड रोडवेज की चलती बस में लाइट बंद कराकर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता और ऋषिकेश में रोडवेज बस के परिचालक के द्वारा महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले सामने आने पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामलों में एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुँवर व उत्तराखंड रोडवेज के मण्डलीय प्रबंधक संजय गुप्ता से फोन पर बात कर जानकारी लेते हुए दोनों को तत्काल इन मामलों में जांच व कार्यवाही के लिए कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकार के मामले होना अत्यंत गंभीर विषय है इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होने चाहिए। जिसमे एसएसपी देहरादून ने बताया कि मामले में संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं एवं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मंडलीय प्रबंधक रोडवेज ने भी जांच के लिए कहा है।

ऋषिकेश में भी रोडवेज मैं छेड़छाड़ की बात सामने आई है जो कि आज के समाचार पत्र में प्रकाशित है, इस मामले में भी अध्यक्ष कुसुम कण्ड़वाल ने एसएसपी को जांच व कार्यवाही के लिए कहा है। जिसमें की एसएसपी देहरादून ने ऋषिकेश थाना प्रभारी खुशीराम पाण्डे से बात कर जानकारी दी है कि मामले की एफआईआर दर्ज हो रखी है और गाड़ी के कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ के उक्त मामले में पूछताछ करने के बाद दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments