Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकच्ची शराब के विरोध में महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में बेची जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट गया, वहीं गांव कि आक्रोशित महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया चौकी के घेराव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया |जिसके बाद कोतवाल ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कारवाई करने का आश्वासन दिया।
इधर महिलाओं ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि गांव में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। जिस वजह से दिनभर सड़कों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और आने जाने वाली महिलाओं पर अक्सर ही वह अभद्र टिप्पणी करते हैं, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है | गांव में ही शराब बिकने की वजह से कम उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है | उन्होंने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देते कहा कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।

 

इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आज हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और महिलाएं चौकी में पहुंची हैं, जिन्होंने शिकायत की है कि शराब का धंधा चल रहा है, उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे एवं शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा | उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारी किसी भी रुप में बख्शे नहीं जाएंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments